Surat Diamond Bourse: जाने रोचक तथ्य, दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग


926
926 points
surat diamond bourse details

सूरत डायमंड बोर्स दुनिया की सबसे बड़ी कॉर्पोरेट बिल्ड़िंग बनके तैयार हुई है। यह गुजरात के सूरत में बनाई गयी है। 17 दिसंबर 2023 को इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया। आज आप इस लेख में दुनिया की सबसे बड़ी ईमारत Surat Diamond Bourse के बारे में जानेंगे। यह दुनिया की सबसे बड़ी ईमारत है और इसे हीरा उद्योग के कार्य के लिए बनाई गई है। इस इमारत में लगभग 4500 से भी अधिक कार्यालय बनाये गए है। यहाँ पर हीरो को तराशने का और उसके बाद उन्हें बेचने का काम किया जायेगा।

Surat Diamond Bourse

surat diamond bourse

सूरत डायमंड बोर्स कॉर्पोरेट बिल्डिंग जो वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग ऑफिस घोषित किया गया है। इस बिल्डिंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया था। कई वर्षो से सूरत को डायमंड सिटी के नाम से जाना जाता था। क्योकि तराशे गए हीरे यही पर लेकर खरीदे तथा बेचे जाते थे।

पहले हीरो को तराशने का काम मुंबई में किया जाता था। परन्तु अब इस बिल्डिंग के बनने के बाद यह काम सूरत में किया जायेगा। इस बात से मुंबई को बड़ा झटका लगा है। इस बिल्डिंग में अलग-अलग देशो से हीरा खरीदने के लिए आये हुए व्यापरियों के रुकने के लिए बहुत अधिक जगह है।

लगभग 80 वर्षो से दुनिया की सबसे बड़ी इमारत पेंटागन रही है। परन्तु सूरत डायमंड बोर्स ने इसे भी पीछे छोड़ दिया है। सूरत डायमंड बोर्स पॉलिस किये गए हीरो को खरीदने और बेचने के व्यापार के लिए एक व्यवसायिक केंद्र बनकर तैयार हो चूका है।

See also  Amer Fort History in Hindi: जाने इस किले के बनने की कहानी

इस बिल्डिंग के व्यवसाय के जरिये अब लाखो पढ़े लिखे बेरोजगार लोगो को व्यवसाय मिलेगा। ऐसा माना जा रहा है की सूरत डायमंड बोर्स दुनिया का सबसे बड़ा बिज़नेस हब है। यहाँ पर लगभग 90 प्रतिशत हीरो को काटा व पॉलिस किया जाता है।

सूरत डायमंड बोर्स के शुरू होने से मुंबई के लगभग 1000 ऑफिस हमेशा के लिए बंद हो जायेगे। इससे मुंबई की महाराष्ट्र सरकार को करोड़ों रूपये का नुक्सान हो सकता है।

Surat Diamond Bourse Facts

सूरत डायमंड बोर्स कॉर्पोरेट बिल्डिंग 1 अगस्त 2023 को बनके तैयार हो गयी थी। और इसका उद्घाटन 17 दिसंबर 2023 को रविवार के दिन श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया।

  • सूरत डायमंड बोर्स बिल्डिंग में लगभग 4500 से भी अधिक कार्यालय है।
  • इस बिल्डिंग का प्रोजेक्ट 2015 में बनाया गया था।
  • इसका निर्माण 2017 में शुरू हुआ था।
  • यह बिल्डिंग 14.38 हेक्टेयर (35.54 एकड़) में फैला हुआ है।
  • इस बिल्डिंग में 15 मंजिल के 9 टावर बनाये गए है और इसमें 131 लिफ्ट लगाई गयी है।
  • इस बिल्डिंग की ऊंचाई 81.9 मीटर यानी लगभग 268.7 फुट है।
  • इस बिल्डिंग को बनाने में लगभग 3400 करोड रूपये का खर्चा आया है।
  • सूरत डायमंड बोर्स बिल्डिंग को गुजरात सरकार के द्वारा बनाया गया है। इसे बनाने का जिम्मा मनित रस्तोगी और सोनाली रस्तोगी ने लिया था।

निष्कर्ष (Conclusion)

सूरत डायमंड बोर्स कॉर्पोरेट बिल्डिंग को दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग घोषित किया गया है। यह बिल्डिंग गुजरात सरकार द्वारा बनवाया गया है।

सूरत डायमंड बोर्स में लाखो-करोडो के हीरो को काट और पॉलीश करके दूसरे देशो के साथ बेचने का व्यापर किया जायेगा। पहले यह काम मुंबई में किया जाता था।

See also  Kuldhara Village Story: जाने क्या है कुलधरा गांव का इतिहास

परन्तु अब इस बिल्डिंग के बनने के बाद इस काम को मुंबई से सूरत में लाया जायेगा। आपको सूरत डायमंड बोर्स के बारे में जानकर कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताए। और इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Read More: Roop Kund: मानव कंकालों से भरी हुई झील की कहानी


Like it? Share with your friends!

926
926 points

0 Comments

Choose A Format
Personality quiz
Series of questions that intends to reveal something about the personality
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals
Image
Photo or GIF