समय के बीतते हर पाल के साथ हमारी दुनिया में कई घटनाएं घटित होती जा रही है। कई घटनाएं तो हमेशा के लिए चर्चा में बनी रहती है। घटनाओं के अलावा ऐसे बहुत से चर्चित स्थल और चर्चित हस्तियां है, जिनके बारे में कम ही लोग जानते है। हमारा इतिहास भी ऐसी ही चर्चित चीज़ों से भरा हुआ है और भविष्य में भी ऐसी चीज़ें होती रहेंगी जो की चर्चा का विषय बनी रहेंगी। WebFlairs.com पर हम उन्ही चर्चित घटनाओं, स्थल और हस्तियों के बारे में जानेंगे। हम इन सभी चर्चित विषयों को आप लोगो तक अच्छे से समझ कर एक सरल भाषा में पहुँचाने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा आपको इस वेबसाइट से देश-दुनिया में चल रहे चर्चित विषयों की सभी जानकारी मिलेगी।

हमारी वेबसाइट पर आपको आज के जमाने के चर्चित स्थानों, घटनाओं और हस्तियों के बारे में भी पता चलेगा। WebFlairs की इस वेबसाइट के जरिये हम ज्यादा से ज्यादा ऐसी घटनाओं को आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। और साथ में उन घटनाओं के पीछे का रहस्य भी आपको बताने कोशिश करते रहेंगे।

WebFlairs.com पर हमने अपने कंटेंट को मुख्यतः तीन श्रेणियों में बांटा हैं। वे तीन श्रेणियां निम्नलिखित है:

1. चर्चित हस्तियां – भारत में ऐसे बहुत से कुख्यात और विख्यात लोग हुए हैं, जिनके बारे में आम लोगों को पता होना चाहिए। क्योंकि वें, वे लोग है जिनकी वजह से हमारे देश में कुछ बड़े बदलाव आए है और वे इसी वजह से आज हमारे इतिहास का हिस्सा बन चुके है। हम इस वेबसाइट पर उन सभी हस्तियों के बारे में एक-एक करके लेख लिखते रहेंगे। और आपको उनके द्वारा किये गए कार्यों के बारे में बताते रहेंगे।

2. चर्चित स्थल – इस श्रेणी में हम भारत के उन जगहों के बारे में लिखेंगे, जो की हमारे गौरवशाली इतिहास का हिस्सा है और किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते है। इसके अलावा आपको इस श्रेणी के अंदर ऐसे स्थलों के बारे में भी पता चलेगा जहाँ इतिहास में कुछ अजीबोगरीब हुआ था। जैसे – रानी पद्मावती का जौहर स्थल, रूपकुंड झील, कुलधरा गाँव, भारतीय पार्लियामेंट इत्यादि। ये सभी ऐसे चर्चित स्थल है, जहाँ इतिहास और वर्तमान में कुछ बहुत ही दुखद घटनाएं घटित हुई है।

3. चर्चित घटनाएं – भारत में ऐसी बहुत सी चर्चित घटनाएं हुई है, जिनके होने का कारण आज तक पता नहीं चल पाया हैं। जैसे की रूपकुंड के झील में इतने सारे मानव कंकालों का एक साथ पाया जाना, बड़ोग टनल में पैरानॉर्मल गतिविधियों का होना, इत्यादि। ऐसी चर्चित घटनाएं लोगों को दैवीय ताकतों पर विश्वास करने को मजबूर कर देती हैं। हम अपने लेखों के जरिये, आपको ऐसी अनेकों घटनाओं से अवगत कराते रहेंगे।

WebFlairs एक ऐसे लोगो का समुह हैं जो अपने काम को लेकर बहुत उत्साहित और समर्पित रहते हैं। हमारा उद्देश्य सही और सटीक जानकारी देना हैं। साथ में उन जटिल गुथियों और बातों को आसान भाषा में अपने पाठकों तक पहुँचाना हैं। जिन को लेकर लोगो के मन में शंका बनी रहती हैं। हमारा कंटेंट बिलकुल प्रमाणिक तथ्यों पर आधारित हैं, जिन पर आप विश्वास कर सकते हैं।

यदि आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव या किसी भी लेख को लेकर कोई ख़ास मांग हो तो आप हमें Contact कर सकते हैं। आपका तहे दिल से स्वागत हैं।

Choose A Format
Personality quiz
Series of questions that intends to reveal something about the personality
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals
Image
Photo or GIF