दोस्तों क्या हो अगर आप किसी होटल के कमरे में हो और आपको ऐसा लगे की आपके साथ या आपके पास कोई और भी है। जी हां दोस्तों ऐसे डरावने होटल्स आज भी मौजूद है जहा पर आत्माओ और अजीबोगरीब चीज़ो को, होटल में आने वाले गेस्ट्स ने महसूस किया है। ऐसा ही एक होटल है राज किरन होटल जो की भारत के सबसे भूतहा होटल्स में से एक हैं। Raj Kiran Hotel Lonavala का एक आलिशान होटल हुआ करता था लेकिन आज इसकी दीवारों के बीच एक भयानक इतिहास छुपा हुआ है। आइये जानते है इसके डरावने किस्सों और इतिहास के बारे में।
- राज किरन होटल लोनावला (Raj Kiran Hotel Lonavala)
- राज किरन होटल के हॉन्टेड होने की शुरुवात
- Raj Kiran Hotel Lonavala Haunted Story
- किस्सा कमरा नंबर 333 का
- मरे लोगो की भटकती आत्माएं
- पैरानॉर्मल जांच
- स्थानीय लोगो की मान्यताये
- निष्कर्ष (Conclusion)
- FAQ (Questions about Raj Kiran Hotel Lonavala)
- राज किरन होटल का पता क्या है?
- Raj Kiran Hotel Lonavala Reviews कैसे है?
- राज किरन होटल के कमरों का किराया कितना हैं?
राज किरन होटल लोनावला (Raj Kiran Hotel Lonavala)
राज किरण होटल महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन लोनावला टाउन के बिच में स्थित हैं। यह होटल साल 1900 की शुरुआत में बना था, उस दौरान इसमें कई ब्रिटिश और भारतीय अफ़सर रहने के लिए आते थे। इस होटल का आकर्षित कर देने वाली सजावट, वास्तुकला और इसके हरे-भरे बगीचों से प्रभावित हो कर, लोग कुछ समय के लिए अपने दैनिक जीवन की भागदौड़ से राहत पाने के लिए यहाँ आया करते थे। हलाकि यह होटल आज भी चालु है और कई लोग यहाँ आया करते हैं।
राज किरन होटल के हॉन्टेड होने की शुरुवात
राज किरन होटल के भूतिये होने की कहानी की शुरुवात एक दिल दहला देने वाली घटना के बाद शुरू हुई। एक रात, भयावह आग ने होटल की शान्ति को चीरते हुए उसे अपने चपेट में ले लिया। और होटल की शानदार वास्तुकला धधकते हुए जल गयी। आग से बचने की कोशिश में कई जिंदगियां खत्म हो गईं और उनकी आत्माएं राज किरन होटल के दीवारों के बिच फस गई और तब से लोगो के बिच इससे जुडी कई किस्से और कहानियाँ फ़ैल गई।
Raj Kiran Hotel Lonavala Haunted Story
होटल के भयावह आग लगने की घटना के बाद यहां कई गेस्ट रहने के लिए आये और जयादातर लोगो ने यहाँ कुछ अजीबोगरीब चीज़ो का अनुभव किया। जैसे की होटल के हॉल में फुसफुसाहट और चहलकदमी की आवाज आना इत्यादि। कुछ लोगो का मानना है की, होटल के ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन के पीछे वाला कमरा भूतिया है।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार एक कपल जब वहा रहने के लिए गया तो रात को सोने के दौरान उनके बेड शीट्स किसी ने खींच दिए और उन्होंने जब चेक किया तो वहा कोई नहीं था।
किस्सा कमरा नंबर 333 का
होटल के कई भूतिया जगहों में से कमरा नंबर 333 का लोगो के बिच अलग ही खौफ है क्योंकि यहाँ पर जयादा असाधारण गतिविधिया हुई है। इस कमरे में रुकने वाले लोगो ने कमरे में कुछ जगहों पर दूसरी जगहों से जयादा ठंडी महसूस की थी और कई आत्माओं के देखने की खबर भी सामने आयी है।
मरे लोगो की भटकती आत्माएं
ऐसा कहा जाता है की उस आग में जल कर मरने वाले लोगो की आत्माएं आज भी उस होटल के गलियारों में भटकती हैं। कुछ लोगो का कहना है की उन्होंने वहा पर आत्माओ को देखा जो की बहुत ही दुःख और पीड़ा में दिखाई देती है। वहां पर खाली कमरों में फुसफुसाने की आवाजे गूँजती हैं जिसकी वजह से वहा पर रुकने वाले लोगो को बेचैनी का एहसास होता है।
पैरानॉर्मल जांच
इस होटल के हॉन्टेड होने की खबर को सुन कर कई पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर्स और इसके पीछे के राज को जानने के इच्छुक लोग वहा पर अपने सवालों का जवाब लेने के लिए गए।
वे लोग वहा पर ईवीपी रिकॉर्डर, इन्फ्रारेड कैमरे और कई अन्य घोस्ट हंटिंग टूल्स भी ले कर गए जिसकी मदद से उन्होंने कई हैरान कर देने वाले सबूत भी इकट्ठा किये। डरावनी आवाजे और अजीब छवियां कैमरा के फिल्म से मिली। इसकी वजह से लोगो के बिच इसके हॉन्टेड होने का दबदबा अभी तक बना हुआ है।
स्थानीय लोगो की मान्यताये
राज किरन होटल के किस्से और कहानियाँ वहा के आम लोगो के जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है। स्थानीय लोग होटल के शापित अतीत की कहानियाँ सुनाते हैं और वहा के लोगो का मानना है की, होटल में रहने वाली आत्माओं को छेड़ना एक बड़ा दुर्भाग्य ला सकता है।
निष्कर्ष (Conclusion)
Raj Kiran Hotel Lonavala के हॉन्टेड होने का इतिहास एक बहुत ही दर्दनाक घटना से जुडी हुई है। इस होटल में कई जिंदिगिया अपना दम तोड़ चुकी है और लोगो का मानना है की आग में मारे जाने वाले लोगो की आत्माएं वहा भटकती है। जिस वजह से वहा कई लोग एक भूतिया और रहस्यमी अनुभव महसूस करते है।
वैसे जयादातर किस्से लोगो के खुद से महसूस किये गए अनुभवों पर आधारित हैं। आप चाहे विश्वास करे या ना करें कई लोगो ने अपने अजीब और सुपरनैचरल अनुभव शेयर किये है। जिसकी वजह से कई लोगो के बिच होटल के हॉन्टेड होने की कई कहानियाँ फ़ैल गई।
FAQ (Questions about Raj Kiran Hotel Lonavala)
राज किरन होटल का पता क्या है?
राज किरन होटल का पता B Ward, C S No.162, Lonavala, Maharashtra, India हैं।
Raj Kiran Hotel Lonavala Reviews कैसे है?
होटल में जाने वाले बहुत से लोगो का अनुभव ठीक ठाक रहा है, कुछ उनका कहना हैं की होटल का खाना बेकार हैं और रिसेप्शन के पीछे वाला कमरा हॉन्टेड हैं। ये होटल पर्यटन के नजरिये से सही नहीं हैं क्योंकि ये पैरानॉर्मल एक्टिविटी लवर्स के लिए एक अच्छी जगह हैं।
राज किरन होटल के कमरों का किराया कितना हैं?
राज किरन होटल के कमरों का किराया 2,300 से लेकर 3,500 रूपए के बिच हैं।
0 Comments