जसदीप सिंह गिल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के छात्र रह चुके है। इन्होने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में डॉक्ट्रेट किया हुआ है। जसदीप सिंह गिल Cipla Pharmacutical Company में काम करते थे। जहा वो सीनियर मैनेजमेंट अफसर के रूप में 2019 से 2024 तक कार्यरत थे। वो एथरिस और अचिरा लैब्स प्राइवेट लिमिटेड में बोर्ड आब्जर्वर के रूप में भी काम कर चुके है। जसदीप सिंह गिल 2006 से 2010 तक Ranbaxy में भी काम कर चुके है।
0 Comments